Maharajganj

किसानो की आय नहीं हुई दोगुनी,बाबा के घर से शाम को उठता है धुंआःअखिलेश


सपा मुखिया ने योगी पर खूब कसा तंज,बोले बाबा गोरखपुर का टिकट कर चुके हैं बुक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 

जनपद में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी बढ गयी है।नेताओं के ताबड़तोड़ रोड शो व रैली मे आरोप प्रत्यारोप से मौसम गर्म हो गया है।जनपद में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होना है इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने- अपने तरीके से जोर आजमाइश शुरू कर दिया है!आज महाराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा के निचलौल कस्बे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त निशाना साधा। इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबन्दी से कोई फायदा नहीं हुआ।भाजपा वालो ने हवाई जहाज बेच दिया,हवाई अड्डा बेच दिया, रेल गाड़ी ,रेलवे स्टेशन बेच दिया,पानी का जहाज और बंदरगाह बेच दिया। भाजपा जैसा  झूठ बोलने वाले कोई दल नहीं है।इस पार्टी के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं।घर- घर पर्चा बाटने वाला थूंक बांट रहा है। महंगाई बढ़ गयी। डीजल पेट्रोल महंगा हो गया। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। खाद में चोरी हुई डीएपी नहीं दे पाई। 10 किलो खाद बोरी में चोर की। पारले जी का बिस्कुट छोटा हो गया। महंगाई बढ़ी है। अखिलेश ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि
बाबा जी का भाषण सुना कि नहीं- बाबा जी कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे ,सपा की सरकार में फ़ौज मे सेना में भर्ती सपा निकालेगी। लैपटॉप किसी को नहीं मिला। स्मार्ट फोन नहीं दिए।
बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते,स्मार्ट फोन नहीं चला पाते। आईटी में 22 लाख नौकरी हम देंगे। बीमारी से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। यह सरकार रही तो बच्चे बेकार हो जाएंगे।हम बीएड और टेट वालों को नौकरी देंगे।
अनुदेशक को नियमित व शिक्षामित्रो को समायोजित करने का वादा

सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं 12 बजे हम सो के उठते हैं। अब हम बाबा के घर की भी जानकारी लेने लगे हैं। शाम को वहां से धुंआ उठता है। पुताई वालोंको देखा। पूछा तो पुताई वालो ने बताया कि
धुंए के काले धब्बे साफ करके जा रहे हैं।  बाबा 11 तारीख को लखनऊ से गोरखपुर की टिकट बुक कर लिए हैं।
परिवार वाले खाली नहीं आते। प्रदेश का भविष्य इस चुनाव से जुड़ा है।यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार बनने पर बिजली 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।किसानों की सिंचाई के लिए माफ बिजली माफ होगी। किसानों की फसल के लिए हम उचित एमएसपी दिलाएंगे। जो अंग्रेजी सीखा रहे है उनको हिंदी सिखाएंगे।
यूपी में का बा, बाय बाय बाबा बा।

मिसाइल और तोप के दावे,माचिस की तिल्ली नहीं बना पाए
माचिस की डिब्बी इस बार खाली जाएगी।
पीएम और सीएम ने लोगों को पैदल कर दिया।वह इलाज दवाई का इंतजाम नहीं कर पाए कोविड में।लोगों को पैदल चल कर आना पड़ा। जनता को अनाथ छोड़ दिया।लोगों को समय से इलाज आक्सीजन मिलता तो इतनी जान नहीं जाती।इस महामारी ने समाजवादी एम्बुलेंस ने मदद किया।समाजवादी सरकार आई तो 5 साल राशन फ्री, दूध ,सरसो का तेल मुफ्त देंगे।
एक लीटर घी और चीनी भी मुफ्त में दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील